top header advertisement
Home - उज्जैन << सार्वजनिक शौचालय की हो नियमित सफाई - महापौर श्री मुकेश टटवाल महापौर ने ली निगम के समस्त मेट व दारोगाओं की बैठक

सार्वजनिक शौचालय की हो नियमित सफाई - महापौर श्री मुकेश टटवाल महापौर ने ली निगम के समस्त मेट व दारोगाओं की बैठक


उज्जैन- उज्जैन नगर पालिक निगम के शहर के 54 वार्डो मे स्थित सार्वजनिक शौचालय एवं मु़त्रालय की नियमित सफाई प्रतिदिन की जाये, गंदगी पाये जाने पर इसके लिए दारोगा जिम्मेदार होंगे जिन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।
यह बात सोमवार को महापौर निवास पर नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के समस्त मेट एवं दारोगाओं की बैठक को सम्बोधित करते हुए महापौर श्री मुकेश टटवाल ने कही। आपने कहा कि देखने में आया है कि शहर में स्थित कई ऐसे सार्वजनिक शौचालय एवं मु़त्रालय है जहॉ नियमित सफाई नहीं होने से गंदगी व्याप्त रहती है इसके लिए दारोगाओं की जिम्मेदारी तय की जाती हैं। गंदगी पाये जाने पर उन्हे बक्शा नहीं जायेगा, कठोर कार्यवाही होगी। आपने कहा कि उज्जैन धार्मिक तीर्थ नगर है यहा प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु आते है ऐसे में शहर की पहचान खराब होती है ।
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने बैठक में उपस्थित मेट एवं दारोगाआंे से सफाई कार्य मे आने वाली कठिनाईयो के बारे मे पुछा जिस पर मेट दारोगाआंे ने उपकरण नहीं होने कर्मचारियो की संख्या कम होने, कई कालोनियो मंे बने चेम्बर्स के आउटलेट नहीं होने, नालियों पर अतिक्रमण होने आदि समस्याओं को बताया जिस पर महापौर श्री टटवाल ने समस्याओं को शीघ्र निराकरण करने के लिए आश्वस्त किया ।
महापौर श्री टटवाल ने कहा कि शहर स्वच्छ रहे यह हम सभी कि जिम्मैदारी है सफाई व्यवस्था में जन सहभागिता भी होना जरूरी है इस हेतु जनता को इससे जोड़ा जाये तथा वार्डो के प्रमुख स्थानों, चौराहो, धार्मिक स्थलों जहा प्रतिदिन अधिक संख्या मे लोग एकत्रित होते है वहां सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। बैठक मे उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी मेट व दारोगा उपस्थित थे।

Leave a reply