महापौर श्री मुकेश टटवाल ने किया कंट्रोल रूम का निरीक्षण वार्ड 8,18 एवं 54 के जल भराव की समस्या को दूरभाष से सुना एवं त्वरित निराकरण करवाया
उज्जैन- सोमवार को सायं 6 बजे महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा तेज बारिश के कारण कंट्रोल रूम पर प्राप्त शिकायतों की जानकारी प्राप्त करने के साथ ही शिकायतकर्ताओं से शिकायत प्राप्त कर उसका तत्काल निराकरण करवाया। आपने बारिश के दौरान जलभराव से सम्बंधित समस्याओं का त्वरित निराकरण अधिकारियों के माध्यम से करवाया। वार्ड क्रमांक 18 में नेता प्रतिपक्ष श्री रवि राय जी द्वारा उद्योगपुरी आगर रोड पर खेड़ापति हनुमान के पास जल भराव की समस्या की सूचना कंट्रोल रूम पर दी गई थी। जिसे महापौर मुकेश टटवाल ने कंट्रोल रूम के दूरभाष पर नेता प्रतिपक्ष से चर्चा कर निराकरण अधिकारियों से करवाया। इसी प्रकार वार्ड क्र. 54 में समीर जी द्वारा नागझिरी उद्योगपुरी में पानी भर जाने की शिकायत गई तथा पार्षद गजेन्द्र हिरवे जी द्वारा वार्ड क्रमांक 8 में कृष्ण कॉलोनी में घरों में पानी घुसने की समस्या दर्ज करवाई गई जिसका भी तत्काल निराकरण करवाया गया।
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने आगामी बारिश को देखते हुए सभी शहरवासियों से निवेदन किया है कि उज्जैन नगर पालिक निगम वार्ड की हर समस्या के लिए प्रतिबद्ध है इसके निराकरण हेतु आप अपनी समस्या कंट्रोल रूम दूरभाष नम्बर 0734-2535244 के माध्यम से दे सकते हैं। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री आर.एस. मंडलोई, कंट्रोल रूम प्रभारी श्री जितेंद्र श्रीवास्तव, स्वास्थ्य निरीक्षक श्री इदरीश खान मौजूद रहे।