top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री हरसिद्धि भक्त मंडल की 50 वी कार्यकारिणी बैठक संपन्न स्थापना दिवस, शारदीय नवरात्रि महोत्सव,101 वृक्षारोपण, एवं स्मारिका का होगा विमोचन

श्री हरसिद्धि भक्त मंडल की 50 वी कार्यकारिणी बैठक संपन्न स्थापना दिवस, शारदीय नवरात्रि महोत्सव,101 वृक्षारोपण, एवं स्मारिका का होगा विमोचन


उज्जैन- श्री हरसिद्धि भक्त मंडल की कार्यकारिणी की बैठक हरसिद्धि प्रागंण विक्रमादित्य सभागृह में आयोजित की गई जिसमें मंडल के अगामी कार्यक्रम मंडल का 50 वा स्थापना दिवस,शारदीय नवरात्रि महोत्सव, 101 वृक्षारोपण, 50 वे वर्ष प्रवेश के अवसर पर श्री हरसिद्धि भक्त मंडल के कार्यो की स्मारिका का विमोचन करने आदि पर चर्चा की गई एवं सभी बिन्दुओं विशेष रुप से चर्चा कर अगामी कार्यक्रम की रुपरेखा की भुमिका बनाइ गई विदित है कि मंडल निरन्तर प्रगति के पथ पर धार्मिक सामाजिक गतिविधिया सम्पन्न कर रहा है सभी कार्यक्रमों को साधारण सभा की बेठक में रखने का निर्णय भी लिया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सन्तोष राव जाधव  ने की मंडल के सचांलक शिव नारायण चौबे ,राजेन्द्र जोशी, ज्ञानेश्वर दुबे, एड, जगदीश शर्मा, प्रवक्ता विरेन्द्र शर्मा, श्रीमती अंजना रवि शुक्ला अपने विचार रखें इस अवसर पर कोषाध्यक्ष पवन नागर, विनय नामदेव, सत्यनारायण तोनगरिया, महेश सिह बेस, दशरथ गहलोत, श्रीमती कल्पना नायक, ज्योति ठाकुर आदि की उपस्थिति में गरिमामयी बैठक संपन्न हुई  कार्यक्रम का सचांलन सचिव सुनील वर्मा ने किया यह जानकारी मंडल प्रवक्ता विरेन्द्र शर्मा ने दी 

Leave a reply