top header advertisement
Home - उज्जैन << संभाजीराव को आयुष्मान योजना के तहत कैंसर के उपचार में मिली सहायता

संभाजीराव को आयुष्मान योजना के तहत कैंसर के उपचार में मिली सहायता


उज्जैन- शहर के मक्सी रोड निवासी 64 वर्षीय संभाजीराव पिता वसंतराव देशमुख एक
निजी स्कूल में चौकीदारी कर अपना जीवन यापन करते थे। कुछ दिनों से उन्हें लगातार पेट में दर्द और
उल्टियां हो रही थीं। जब उन्होंने जांच कराई तो उनके पेट में कैंसर होना पाया गया। गरीबी रेखा के नीचे
जीवन यापन कर रहे संभाजीराव की आर्थिक स्थिति अत्यन्त कमजोर थी। इस वजह से वे कैंसर का उपचार

कराने में समर्थ नहीं थे। संभाजीराव की पत्नी श्रीमती मंगला देशमुख के द्वारा कुछ दिन पहले जनसुनवाई
में कलेक्टर के समक्ष आवेदन दिया गया कि उनके पति को गंभीर बीमारी के उपचार हेतु आर्थिक सहायता
उपलब्ध कराई जाये।
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल इनका आयुष्मान कार्ड
बनवाये जाने के निर्देश दिये गये। कार्ड बनने के पश्चात संभाजीराव शहर के आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में
कैंसर का उपचार करवा रहे हैं। इसका पूरा खर्च शासन द्वारा वहन किया जा रहा है। संभाजीराव का
कीमोथैरेपी के माध्यम से उपचार किया जा रहा है। अब वे पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं। संभाजीराव
और उनका पूरा परिवार आयुष्मान योजना के तहत मिली आर्थिक सहायता की बदौलत शासन के प्रति
आभारी है।

Leave a reply