करंट लगने से मृत्यु मृतक के वैध वारिस को 4 लाख रु. की आर्थिक सहायता स्वीकृत
उज्जैन- कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने बड़नगर तहसील के अनुविभागीय अधिकारी
की अनुशंसा पर बदनावर तहसील जिला धार के ग्राम सालरीपाड़ा बोरदा निवासी श्री तोलाराम पिता कालम
मकवाना की कृषि कार्य करते समय करंट लगने से मृत्यु होने पर मृतक के वारिसान पत्नी श्रीमती
पवित्राबाई को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। उल्लेखनीय है कि मृतक श्री
तोलाराम की 28 सितम्बर 2022 को ग्राम टोकरा तहसील बड़नगर में खेत पर फसल में पानी देने हेतु
मोटर चालू करने के दौरान करंट लगने से मृत्यु हो गई थी।