स्कूली वाहनों की जांच, दो पर चालानी कार्रवाई की
खाचरौद | स्कूली बच्चों के परिवहन में लगे वाहनों की फिटनेस जांच के लिए मंगलवार को स्टेशन रोड स्थित पुलिस थाने के सामने थाना प्रभारी अमित सारस्वत के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें लगभग 50 से अधिक स्कूली वाहनों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान दो वाहनों की फिटनेस नियमानुसार नहीं होने पर चालानी कार्रवाई की, जिन वाहनों की फिटनेस में मामूली कमी पेशी थी, उन्हें हिदायत दी गई है कि वह एक सप्ताह में दस्तावेजी कार्रवाई पूर्ण कर ले। कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। चेकिंग के दौरान थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मी आदि मौजूद थे।