ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत:पिपलौदा बागला स्टेशन के पास हादसा, मृतक निंबोदिया का रहने वाला था
पिपलौदा बागला स्टेशन के समीप एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात 7.55 पर पिपलौदा भाटीसुडा के बीच अवंतिका एक्सप्रेस की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है।
ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची। युवक की पहचान निंबोदिया निवासी कृष्णकांत बैरागी के रुप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।