शाला प्रभारियों की बैठक में योजनावार समीक्षा की
खाचरौद| विकासखंड के प्रावि व मावि के शाला प्रभारियों की बैठक बुधवार को सरस्वती शिशु मंदिर मंे आयोजित की गई। जिला परियोजना समन्वयक अशोक त्रिपाठी ने बैठक में पाठ्य पुस्तक वितरण, मध्याह्न भोजन, प्रतिदिन की उपस्थिति, नेशनल अचीवमेंट सर्वे आदि विषयों की समीक्षा की। साक्षरता जिला प्रभारी रमेशसिंह जैन व सुनील शर्मा भी मौजूद थे। बीआरसी पुष्पराज तिवारी ने सर्व शिक्षा अभियान के बिंदुओं से प्रभारियों को अवगत कराया और ऑनलाइन कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। जनशिक्षक इसकी मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करेंगे। कक्षा 5वीं, 8वीं बोर्ड परीक्षा की अभी से तैयारी के लिए समस्त शिक्षक छात्रों पर ध्यान दें। स्कूल सुबह 10.30 बजे खुले और सायं 5 तक शिक्षक अध्यापन कार्य कराएं। बैठक में विकासखंड अकादमी समन्वयक अशोक उपाध्याय, जितेंद्र सागीत्रा सहित जनशिक्षक उपस्थित रहे। संचालन आशीष जोशी ने किया।