भाजपा पार्षद ने की साधारण सम्मेलन आहुत करने की मांग
खाचरौद| नगर पालिका परिषद की साधारण सभा की बैठक लंबे समय बाद भी नहीं हुई है। इससे शहर का विकास पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है क्योंकि नगर विकास और जनहित के प्रस्ताव परिषद की बैठक के अभाव में अटके हुए हैं। भाजपा पार्षद गोदावरी बंबोरिया ने कलेक्टर को पत्र लिखकर बताया नपा अधिनियम की धारा 54 में स्पष्ट प्रावधान है कि नगर पालिका परिषद की बैठक दो महीने में कम से कम एक बार आवश्यक रूप से आयोजित की जानी चाहिए। नपा परिषद की पिछली बैठक 28 फरवरी को आहुत की गई थी। नपा सम्मेलन के अभाव में पार्षदगण भी अपने-अपने वार्ड की समस्याओं को सदन में नहीं उठा पा रहे हैं। बंबोरिया ने कलेक्टर से नगर पालिका परिषद की साधारण बैठक शीघ्रता से शीघ्र आहुत करवाने की मांग की है।