महिला ने जनसुनवाई में पहुंच कर शिकायत की
अपर कलेक्टर एमएस कवचे ने मंगलवार को प्रशासनिक संकुल भवन में जनसुनवाई की, जिसमें तराना निवासी रामसिंह ने आवेदन दिया कि गांव में स्थित उनके स्वामित्व के मकान को कुछ दबंगों ने तोड़ दिया है। घट्टिया के ग्राम इलाहीपुर निवासी पदमसिंह ने आवेदन दिया कि गांव में उनके स्वामित्व की कृषि भूमि पर आवागमन के रास्ते को कुछ लोगों ने बंद कर दिया है, इस वजह से उन्हें कृषि कार्य करने में कठिनाई हो रही है। निपानिया तहसील तराना निवासी चंदाबाई पति रतनलाल ने आवेदन दिया कि ग्राम पंचायत के सचिव पंचायत कार्यालय में नियमित रूप से नहीं आते हैं। साथ ही पंचायत को प्रदाय की गई राशि का हिसाब-किताब भी नियमित रूप से नहीं दे रहे हैं। सचिव द्वारा शासकीय राशि का दुरूपयोग भी किया जा रहा है। इस पर जिला पंचायत उज्जैन को प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के आदेश दिए गए।
पुलिस कार्रवाई नहीं होने की शिकायत भी पहुंची विकास उपाध्याय ने आवेदन दिया कि वे दुर्गा कॉलोनी में निवास करते हैं तथा कुछ दिन पहले एक व्यक्ति ने उसके साथ में मारपीट करते हुए प्राणघातक हमला किया था। इसमें एफआईआर दर्ज होने के बाद भी अब तक कार्रवाई नहीं की गई है।