स्वच्छता पखवाड़ा में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
उन्हेल| शासकीय कन्या उमावि में भारत पेट्रोलियम द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा 2024 के तहत चित्रकला प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता में भारत पेट्रोलियम से मुख्य प्रबंधक फ्लीट सेल्स (रिटेल) ऑफिसर जमाल तोसिफ ए अंसारी, दीपक विश्वकर्मा मौजूद रहे। सभी प्रतियोगियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार सहित प्रोत्साहन पुरस्कार दिए गए। भारत पेट्रोलियम द्वारा स्वच्छता िकट (कूड़ादान, झाड़ू व जूट बैग) स्कूल प्रबंधन को सौंपे गए। पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण किया। इस मौके पर प्राचार्य उषा सोनी, अनिता निगम, नीता जैन मौजूद थे। संचालन तुषार जैन ने किया।