विक्रम विवि के गेट पर कुलपति का पुतला फूंका
उज्जैन| विक्रम विश्व विद्यालय के अतिथि शिक्षक अनीस शेख पर पिछले दिनों नमाज का महत्व बताते हुए विद्यार्थियों पर धर्म परिवर्तन के दबाव के गंभीर आरोप लगे थे, जिसे लेकर मंगलवार को हिंदू सेना भक्त मंडल के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। विक्रम विश्वविद्यालय के गेट पर कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय का पुतला भी फूंका।
हिंदू सेना के कार्यकर्ता मंगलवार दोपहर को विवि पहुंचे थे, जहां पुलिस ने उन्हें विश्वविद्यालय में घुसने नहीं दिया व बाहर ही रोक दिया। इसके बाद हिंदू सेना के देवेंद्र लाला व अन्य ने विवि गेट के बाहर ही कुलपति का पुतला जलाया व नारेबाजी की।