top header advertisement
Home - उज्जैन << ऐसा बनेगा सिक्स लेन:इंदौर-उज्जैन के बीच सड़क के दोनों तरफ साढ़े बारह मीटर चौड़ाई में बनेगा सिक्स लेन

ऐसा बनेगा सिक्स लेन:इंदौर-उज्जैन के बीच सड़क के दोनों तरफ साढ़े बारह मीटर चौड़ाई में बनेगा सिक्स लेन


इंदौर को उज्जैन से जोड़ने वाले 55 किमी के इंदौर-उज्जैन फोरलेन को अब 44 किमी में सिक्स लेन में बदला जाएगा। यानी करीब 11 किमी में फोरलेन ही रहेगा और बाकी की सड़क सिक्स लेन होगी। मप्र सड़क विकास निगम (एमपीआरडीसी) ने टेंडर जारी करने के बाद उदयपुर की कंपनी को ठेका दिया है, जो कि अब निर्माण शुरू कर सकेगी।

डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) के तहत सड़क के दोनों तरफ साढ़े बारह-साढ़े बारह मीटर चौड़ाई में सिक्स लेन बनाया जाएगा, जिसमें बीच में डिवाइडर व साइड में साढ़े तीन-साढ़े तीन मीटर में शोल्डर रहेगा, जो डामर का होगा। निर्माण के दौरान इंदौर-उज्जैन रोड का ट्रैफिक प्रभावित नहीं हो इसके लिए मुख्य मार्गों के मिलने वाली जगह पर जंक्शन बनाए जाएंगे,जो ओवरपास के रूप में रहेंगे। इससे होकर वाहन आ-जा सकेंगे।

बढ़ते ट्रैफिक लोड व सिंहस्थ-2028 तथा आगामी 25 साल के ट्रैफिक प्लान को लेकर सिक्स लेन का प्लान बनाया गया है, जिसमें हातोद से पैरेलल सड़क निर्माण होगा। सिक्स लेन का निर्माण होने से इंदौर-उज्जैन रोड जाम फ्री तो होगा ही, उज्जैन और यहां से इंदौर आना-जाना आसान हो जाएगा। बीओटी के तहत ही सिक्स लेन का निर्माण किया जाएगा, जिसमें वर्तमान की तरह ही दो टोल प्लाजा बनाए जाएंगे।

44 किमी में निर्माण, 5 फ्लाईओवर बनेंगे

}अरबिंदों से हरिफाटक रोड तक 44 किमी में निर्माण। }सड़क के दोनों तरफ साढ़े बारह मीटर चौड़ाई होगी। }8 फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। }3 से 4 मीटर सेंटर डिवाइडर। }सड़क के दोनों ओर साढ़े तीन मीटर का शोल्डर।

ट्रैफिक प्रभावित न हो, इसके लिए सिक्स लेन रोड पर एट ग्रेट जंक्शन बनाएंगे
सिक्स लेन के निर्माण के दौरान दो मुख्य मार्गों के मिलने वाली जगह पर ट्रैफिक प्रभावित न हो, इसके लिए सिक्स लेन रोड पर एट ग्रेट जंक्शन बनाए जाएंगे, जो कि ओवरपास के रूप में रहेंगे। इसकी शुरूआत इंदौर के अरबिंदो से होगी और उज्जैन में हरिफाटक तक निर्माण कार्य होगा। एमपीआरडीसी की ओर से शासन को भेजा गया है, जहां से स्वीकृति मिलने के बाद ठेका कंपनी निर्माण कार्य शुरू करेगी। सिक्स लेन के निर्माण पर करीब 1700 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

हेरिटेज थीम पर होगा निर्माण होगा

स्टेट हाई-वे 59 में हेरिटेज थीम पर सिक्स लेन का निर्माण होगा, जिसमें योग-संस्कृति केंद्र व म्यूजियम होंगे। इस पर करीब 8-फ्लायओवर होंगे। सांवेर-धरमपुरी बायपास के दोनों तरफ और पंथपिपलई व उज्जैन शहरी क्षेत्र में महामृत्युंजय द्वार लालगेट, इंजीनियरिंग कॉलेज तथा सिंहस्थ बायपास चौराहा शांति पैलेस के समीप फ्लॉयओवर बनाए जाएंगे।

स्वीकृति के बाद निर्माण शुरू करेगी कंपनी

^इंदौर-उज्जैन फोरलेन को 44 किमी में सिक्स लेन में बदला जाएगा। निर्माण कार्य का ठेका उदयपुर की कंपनी को दिया है, जो कि शासन से स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण शुरू करेगी।
-आरके जैन, महाप्रबंधक, एमपीआरडीसी

Leave a reply