top header advertisement
Home - उज्जैन << महिला श्रद्धालु के साथ की ठगी:भस्मआरती के नाम पर ठगी करने वाले होमगार्ड सैनिक सहित दो हिरासत में

महिला श्रद्धालु के साथ की ठगी:भस्मआरती के नाम पर ठगी करने वाले होमगार्ड सैनिक सहित दो हिरासत में


श्रीमहाकालेश्वर मंदिर में भस्मआरती दर्शन कराने के नाम पर हरियाणी की महिला श्रद्धालु के साथ हुई ठगी के मामले में फिर एक रैकेट सामने आया है। मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को हिरासत में लिया है। इनमें होमगार्ड का एक सैनिक भी शामिल है।

सोमवार को सोनीपत (हरियाणा) से आई महिला श्रद्धालु रितिका और उनके भाई अंशुल के साथ बड़ा गणेश मंदिर के पास फूल-प्रसादी बेचने वाले राजा उर्फ राजकुमार पिता शंकरलाल परमार निवासी गणेश कॉलोनी, जयसिंहपुरा ने ठगी की थी। मंदिर समिति के कर्मचारी दिनेश शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करते हुए राजा उर्फ राजकुमार को हिरासत में लिया था। महाकाल थाना प्रभारी अजय कुमार वर्मा एवं एसआई हेमंत सिंह जादौन ने बताया पूछताछ के दौरान आरोपी राजा उर्फ राजकुमार ने पुलिस को बताया कि दर्शन कराने के नाम पर उसने महिला श्रद्धालु से 2600 और 3000 हजार रुपए लिए थे।

इसके बाद उसने मंदिर के पास ही फूल-प्रसादी बेचने वाले अपने एक अन्य साथी कमलेश पिता चंदूमल चांदमल निवासी सिंधी कॉलोनी को भस्मआरती करवाने के लिए श्रद्धालुओं के आधार कार्ड और 2500 रुपए दिए। अगली कड़ी में कमलेश चांदमल ने गेट नंबर-1 पर ड्यूटी कर रहे होमगार्ड सैनिक आशीष चौहान को श्रद्धालुओं के आधार पर कार्ड वाट्सएप किए।

होमगार्ड सैनिक आशीष चौहान के माध्यम से दोनों श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश करवा कर भस्मआरती के दर्शन करवाए गए। भस्मआरती के बाद भी आरोपी राजा दोनों श्रद्धालुओं से तीन हजार रुपए और मांग रहा था और उन्हें बार-बार कॉल कर परेशान कर रहा था। इसी कारण श्रद्धालु अंशुल ने उसे मंदिर के पास बुलवा कर पुलिस की मदद से पकड़ लिया।

इस मामले में अब तक फूल-प्रसादी बेचने वाले राजा उर्फ राजकुमार परमार, कमलेश चांदमल और होमगार्ड सैनिक आशीष चौहान की भूमिका सामने आई है। जिस पर तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस अब इस जांच में जुटी है कि होमगार्ड सैनिक आशीष चौहान ने मंदिर में भस्मआरती किसके माध्यम से करवाई। जांच में आरोपियों की संख्या और ​​​​​​​बढ़ने की संभावना है।

Leave a reply