सार्वजनिक शौचालय और मूत्रालय में गंदगी पाए जाने पर जिम्मेदार दरोगा पर होगी कार्रवाई
उज्जैन | शहर के 54 वार्डों में स्थित सार्वजनिक शौचालय एवं मूत्रालय की नियमित सफाई प्रतिदिन की जाएं। गंदगी पाए जाने पर इसके लिए दारोगा जिम्मेदार होंगे, जिन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह बात सोमवार को महापौर निवास पर नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के समस्त मेट एवं दरोगाओं की बैठक को संबोधित करते हुए महापौर मुकेश टटवाल ने कही। महापौर ने कहा कि शहर में स्थित कई ऐसे सार्वजनिक शौचालय एवं मूत्रालय है, जहां नियमित सफाई नहीं होने से गंदगी व्याप्त रहती है, इसके लिए दरोगाओं की जिम्मेदारी तय की जाती हैं। गंदगी पाए जाने पर उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।