top header advertisement
Home - उज्जैन << आउटसोर्स कर्मचारी कुलपति कक्ष में घुसे, वेतन को लेकर बहस हुई

आउटसोर्स कर्मचारी कुलपति कक्ष में घुसे, वेतन को लेकर बहस हुई


विक्रम विश्वविद्यालय में मंगलवार को 8-9 आउटसोर्स कर्मचारी कुलपति प्रो. अखिलेश पांडेय के कक्ष में घुस गए। यहां कुलपति व आउटसोर्स कर्मचारियों के बीच जमकर बहस हुई। कुलपति को कहना पड़ा कि पुलिस बुलवाता हूं।

बताया जा रहा है कि सिक्युरिटी एजेंसी के माध्यम से विक्रम विश्वविद्यालय के विक्रम कीर्ति मंदिर व आसपास ड्यूटी करने वाले आउटसोर्स कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है। इसको लेकर वे काफी दिनों से परेशान है व ऐसे 8 से 9 कर्मचारी मंगलवार दोपहर को कुलपति पांडेय के पास पहुंच गए व वेतन की मांग करने लगे। कुलपति ने कहा कि मेरे पास आपकी कोई फाइल स्वीकृति के लिए नहीं आई है। इस पर कुछ आउटसोर्स कर्मचारी जिद पर अड़ गए। कुलपति ने बताया कि उक्त आउटसोर्स कर्मचारी अभद्रता व बदतमीजी कर रहे थे, जिन्हें कक्ष से बाहर किया। बताया जा रहा है कि पुलिस भी पहुंच गई थी।

इधर आउटसोर्स कर्मचारियों ने भी माधवनगर थाना पुलिस को आवेदन दिया है। थाना प्रभारी राकेश भारती ने बताया इस संबंध में विक्रम विश्वविद्यालय प्रशासन से चर्चा की जाएगी।

Leave a reply