सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसायटी द्वारा नए हिजरी सन् 1446 की शुरुआत पर पौधारोपण कर दूध और ब्रेड का वितरण किया गया
उज्जैन- सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसायटी द्वारा नए हिजरी सन् 1446 की शुरुआत पर युग पुरुष स्वामी विवेकानंद एवं भूतपूर्व एल्डरमैन रजा अली सिद्दीकी की स्मृति में पौधारोपण किया गया। पौधारोपण कर महाकाल मार्ग स्थित अपंग आश्रम में दूध और ब्रेड का वितरण किया गया। दूध और ब्रेड का वितरण कर सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन हुआ।