नई पहल नई सोच के कार्यकर्ता ने और शहर काजी खलिकुर्रहमान की अध्यक्षता में किया गया पौधारोपण
उज्जैन- नई पहल नई सोच के कार्यकर्ता ने और शहर काजी खलिकुर्रहमान की अध्यक्षता में किया गया पौधारोपण। सैयद अबीद अली मीर के विशेष आतिथ्य में नई पहल नई सोच द्वारा वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण के अवसर पर शहर काजी ने कहा कि ईदगाह कब्रिस्तान में ट्री गार्ड के साथ पौधे लगाकर नई पहल नई सोच बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा हैं।