युवाओं में बीते 47 वर्षों से सांस्कृतिक नवजागरण के लिए प्रयासरत संस्था स्पीक मेंके
युवाओं में बीते 47 वर्षों से सांस्कृतिक नवजागरण के लिए प्रयासरत संस्था स्पीक मेंके
उज्जैन जिले के विभिन्न शासकीय शैक्षिक संस्थानों में मंगलवार दिनांक 9 जुलाई से कथक कार्यशाला प्रदर्शनों का आयोजन करने जा रही है। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से होने वाले इन कार्यशाला प्रदर्शनो की श्रृंखला में नई दिल्ली की युवा कथक नृत्यांगना सुश्री आंचल रावत अपनी प्रस्तुतियां देंगी ।
मंगलवार को प्रथम प्रस्तुति प्रातः 11:00 बजे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम पवासा मक्सी रोड एवं द्वितीय प्रस्तुति अपराह्न 1:00 बजे शासकीय माध्यमिक विद्यालय दत्रावदा पर होगी ।
स्पीक मेके राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल के अनुसार सुश्री आंचल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा देहरादून में गुरु श्रीमती मनोरमा रावत से ली है। एवं वर्तमान में ख्यात कथक गुरु मालती श्याम से नृत्य की बारीकियां को सीख कर अपनी कला को निखार रही हैं। सुश्री रावत ने देश के अनेक मंचो से अपनी प्रस्तुतियां देकर अपार प्रशंसा अर्जित की है।
...000...