गुप्त नवरात्रि में चल रही उज्जैन के बगलामुखी में कुमकुम आराधना - 51 किलो कुमकुम चढ़ेगा, महंत रामनाथ जी के सानिध्य में पूजा
उज्जैन- भैरवगढ़ रोड स्थित उज्जैन के प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर में गुप्त नवरात्रि में कुमकुम आराधना चल रही है। र्तृहरि गुफा के योगी पीर महंत श्री रामनाथ जी महाराज के सानिध्य में पूजा की जा रही है। नवरात्रि में यहां देवी को 51 किलो कुमकुम चढ़ाया जाएगा। मां बगलामुखी की प्रतिदिन पंडितों द्वारा महंत जी के सानिध्य में पूजा-अर्चना की जा रही है। सुबह-शाम आरती के साथ हवन किया जा रहा है। दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को प्रसाद स्वरूप कुमकुम भी वितरित किया जाएगा। गुप्त नवरात्रि में देवी की विशेष कामना से पूजा का विधान होने से कई भक्त यहां गुप्त पूजा-पाठ व अनुष्ठान के लिए पहुंच रहे हैं। नवरात्रि की अष्टमी, नवमी को हवन आदि के साथ पूर्णाहुति की जाएगी।