top header advertisement
Home - उज्जैन << गौवंश की रक्षा करना हमारा दायित्व - मा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मा. मुख्यमंत्री द्वारा कपिला गौशाला का निरीक्षण कर नन्हे बछडे़ को गोद में उठाकर किया दुलार

गौवंश की रक्षा करना हमारा दायित्व - मा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मा. मुख्यमंत्री द्वारा कपिला गौशाला का निरीक्षण कर नन्हे बछडे़ को गोद में उठाकर किया दुलार


उज्जैन- जैसे वसुंधरा हमारी माता है वैसे ही गाय भी हमारी माता है गाय के मुंह में चार वेद व 34 करोड़ देवी देवताओं का वास होता है। इस लिए गौवंश की रक्षा करना हमारा दायित्व है।
यह बात मा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा शनिवार को रत्नाखेड़ी कपिला गौशाला में नगर निगम द्वारा आयोजित कपिला गौशाला संवर्धन कार्यक्रम एवं उज्जैन जिले में एक पेड मां के नाम अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही। आपने कहा कि राज्य सरकार गौवंश को बचाने के लिए प्रदेश भर में गौशालाओं का उन्नयन कर रही है एवं गायों की नस्ल सुधारने का प्रयास भी कर रही है। अब गाय के दुध पर बोनस भी दिया जायेगा।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कपिला गौशाला में पौधारोपण कर सम्पूर्ण जिले में एक पेड मां के नाम अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान मा. मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा कपिला गौशाला का भ्रमण कर अवलोकन किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कपिला गौशाला में गौमाता का पुष्पमाला पहनाकर और तिलक लगाकर पूजन किया और आरती उतारी गई। इस दौरान उन्होने नन्हे बछडों को पशुचारा खिलाकर दुलार भी किया।
मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा गौशाला में सीएसआर से उपलब्ध आधुनिक पशु चारा मशीन सहित अन्य उपकरणों का अवलोकन किया गया । स्वामी श्री अच्युतानंद जी महाराज एवं आयुक्त श्री आशीष पाठक ने गौशाला में किये गये नवाचार और गौशाला संवर्धन के मास्टर प्लान की जानकारी दी।
कार्यक्रम मा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के मुख्य आतिथ्य एवं सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, श्री अच्युतानंद जी महाराज, भाजपा नगर अध्यक्ष श्री विवके जोशी, भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष श्री बहादुरसिंह बोरमुण्डला, जिला पंचायल अध्यक्ष श्रीमती कमला कुंवर अंतरसिंह के विशिष्ठ आतिथ्य में कलेक्टर श्री नीरज कुमार, एसपी श्री प्रदीप शर्मा एवं निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में उपस्थिति अतिथियों के साथ ही कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, एसपी श्री प्रदीप शर्मा, एमआईसी सदस्य श्री रजत मेहता, श्रीमती दुर्गाशक्तिसिंह चौधरी, श्री कैलाश प्रजापत, डॉ. योगेश्वरी राठौर, श्रीमती सुगनबाई बघेला, झोन अध्यक्ष श्री सुशील श्रीवास, श्री पुरूषोत्तम मालवीय, पार्षद श्रीमती लीला वर्मा, श्रीमती निर्मला करण परमार द्वारा मा. मुख्यमंत्री जी का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण श्रीमती कलावती यादव ने दिया कार्यक्रम को सासंद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री अनिल जैन कालूहेडा एवं स्वामी श्री अच्युतानंद जी महाराज ने भी सम्बोधित किया गया। आभार आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 अभियान अन्तर्गत चलाए जा रहे सफाई अपनाओं बीमारी भगाओ पोस्टर का भी विमोचन कर शुभारंभ किया गया। इस दौरान मा. मुख्यमंत्री एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा पौधारोपण करने वाली पर्यावरण प्रेमी विभिन्न संस्थाओं को पौधे वितरित किये गए।
कार्यक्रम मे डे - राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के माध्यम से कार्यरत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं सहयोगी संस्था एडिप्ट एड्यूसिस प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा गाय के गोबर से बना शिवलिंग एवं गीता स्टेण्ड माननीय मुख्यमंत्री जी को भेंट किया गया।
कार्यक्रम मे उपायुक्त श्री मनोज मौर्य, श्री प्रेमकुमार सुमन, श्रीमती कृतिका भीमावत, श्रीमती आरती खेडेकर, सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन, श्रीमती पुजा गोयल सहित सम्पूर्ण निगम अमला एवं जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a reply