मुख्यमंत्री डॉ यादव ने 6 करोड़ 40 लाख की लागत से निर्मित संयुक्त कार्यालय तहसील भवन कोठी महल का किया शुभारंभ नवनिर्मित तहसील कार्यालय परिसर में रोपा बादाम का पौधा
उज्जैन- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज उज्जैन में 6 करोड़ 40 लाख की लागत से नवनिर्मित
संयुक्त भवन तहसील कार्यालय कोठी महल का फीता काटकर शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री डॉ यादव द्वारा कार्यालय के
विभिन्न कक्षों का भ्रमण कर अवलोकन भी किया गया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय परिसर में पौधरोपण किया।
मुख्यमंत्री डॉ यादव द्वारा बादाम का पौधा रोपा गया।
इस अवसर पर सांसद श्री अनिल फिरोजिया, राज्यसभा सांसद श्री बाल योगी उमेश नाथ जी महाराज,विधायक
श्री अनिल जैन कालूखेड़ा, पूर्व विधायक श्री राजेंद्र भारती सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा संभागायुक्त उज्जैन श्री
संजय गुप्ता, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, एसपी श्री प्रदीप शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
उल्लेखनीय है कि नवीन भवन में उज्जैन नगर तहसील और कोठी महल तहसील कार्यालय संचालित किया
जाएगा। नवीन तहसील भवन में आमजन से संबंधित शासकीय सुविधाएं सुलभता से प्राप्त होगी।।
संयुक्त तहसील कार्यालय भवन नगरीय तहसील कोठी महल उज्जैन में कुल 2450 वर्गमीटर का निर्माण कार्य किया
गया जिसमें भू-तल 1180 वर्गमीटर, प्रथम तल 1180 वर्गमीटर एंव वरांडा व पोर्च 90 वर्गमीटर में निर्मित किया गया
है।