राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) अन्तर्गत समीक्षा बैठक आयोजित
उज्जैन- शहर में राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) के कार्यान्वयन की प्रगति समीक्षा बैठक 05.07.2024 (शुक्रवार) को श्री नरेश पाल गंगवार, अतिरिक्त सचिव, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय और श्री एन सुब्रह्मण्यम वैज्ञानिक डी की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय सभागार में आयोजित की गयी। जिसमे निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक के तत्वाधान में उज्जैन शहर की वायु गुणवत्ता एवं इसके सुधार हेतु किये गए कार्याे की जानकारी दी गयी एवं इसकी विवरण प्रस्तुति एनसीएपी कंसलटेंट सुश्री वर्षा जोशी द्वारा की गयी, जिसमे उज्जैन शहर को प्राप्त एनसीएपी मद उसका उपयोग एवं प्रचलित वित्तीय वर्ष 2024 -25 के लिए एक्शन प्लान बनाने के सम्बन्ध में चर्चा की गयी।
श्री नरेश पाल गंगवार, अतिरिक्त सचिव, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने बताया की उज्जैन में आगामी वर्षाे में एनसीएपी मद से विभिन्न कार्याे को कराया जाना है, जिनसे की शहर की वायु गुणवत्ता में और अधिक सुधार हो। उन्होंने उज्जैन की प्रशंसा करते हुए कहा की गत वर्ष से इस वर्ष में उज्जैन में 24ः वायु गुणवत्ता में सुधार आया है जो की प्रशंसनीय है।
इस समीक्षा में केंद्रीय प्रदुषण नियंत्रण मंडल, भोपाल के उच्च अधिकारी गण, क्षेत्रीय अधिकारी श्री हेमंत तिवारी मध्य प्रदेश प्रदुषण मंडल उज्जैन, एनसीएपी में उज्जैन नगर निगम नोडल अधिकारी श्री पीयूष भार्गव, परिवहन अधिकारी श्री संतोष कुमार मालवीय, डीएसपी यातायात एवं परिवहन श्री दिलीप सिंह, जिला आपूर्ति नियंत्रण अधिकारी श्रीमती नुज़हत बकै एवं नगर निगम उज्जैन एवं देवास के अधिकारी, प्रदुषण नियंत्रण मंडल के अधिकारी एवं स्टेकहोल्डर्स विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे, सभी विभागों को वायु गुणवत्ता सुधार के निर्देश दिए गए है।