top header advertisement
Home - उज्जैन << *सनातन पर्वों के शासकीय अवकाश हों पञ्चाङ्गसम्मत- विद्वत् परिषद्*

*सनातन पर्वों के शासकीय अवकाश हों पञ्चाङ्गसम्मत- विद्वत् परिषद्*


*सनातन पर्वों के शासकीय अवकाश हों पञ्चाङ्गसम्मत- विद्वत् परिषद्* *विद्वत् परिषद् घोषित करेगी वार्षिक पञ्चाङ्ग* सार्थक नामकरण के प्रति समाज को जागरुक करेगी उज्जैन 6 अप्रैल। उज्जयिनी विद्वत् परिषद् ने निर्णय लिया है कि सनातन पर्वों के शासकीय अवकाश पञ्चाङ्गसम्मत होने चाहिएं। इसके लिए परिषद वार्षिक पञ्चाङ्ग घोषित करेगी। तिथि एवं पर्वों में होने वाले भ्रम के निवारण हेतु परिषद् समय समय पर तिथिनिर्णय प्रकाशित करती रही है। आज परिवार में बच्चों का निरर्थक नामकरण हो रहा है। परिषद सार्थक नामकरण के प्रति समाज को जागरुक करेगी। उज्जयिनी विद्वत् परिषद् की बैठक परिषद के अध्यक्ष एवं पूर्व संभाग आयुक्त और कुलपति डाॅ मोहन गुप्त की अध्यक्षता में महाश्वेतानगर में आयोजित की गयी। बैठक में आगामी तिथिपर्वनिर्णय के विषय में मन्थन किया गया। परिषद् ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि विद्वत् परिषद् द्वारा वार्षिक तिथिपर्वनिर्णय प्रकाशित किया जावे। परिषद् ने ज्योतिष एवं धर्मशास्त्र के विशेषज्ञ सदस्यों को इस कार्य के सम्यक् सञ्चालन का दायित्व दिया। बैठक में सनातन पर्वों के अवकाश निर्धारण में देखी जा रही विसङ्गति पर भी चर्चा हुई। परिषद् ने इस विषय में शासन से संवाद करने का भी निर्णय लिया है। परिषद् ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि आधुनिकता के प्रभाव तथा इन्टर्नेट पर उपलब्ध अप्रामाणिक जानकारी के कारण वर्तमान में ऐसे नाम रखे जाने लगे हैं, जो कि निरर्थक हैं। शब्दों के अगाध सागररूपी संस्कृत भाषा की भूमि पर ऐसी विसंगति कष्टकारक है। परिषद् सदस्य सार्थक नामकरण के प्रति समाज को जागरुक करने का कार्य करेंगे। साथ ही वे उज्जयिनी से जुड़ी परम्पराओं के विषय में प्रामाणिक विमर्श भी समाज के मध्य रखेंगे। बैठक में पद्मश्री भगवतीलाल राजपुरोहित, कुलपति संस्कृत विश्वविद्यालय प्रो विजयकुमार सी.जी., आचार्य केदारनारायण जोशी, आचार्य केदारनाथ शुक्ल, पूर्व कुलपति आचार्य बालकृष्ण शर्मा, सुश्री करुणा त्रिवेदी, आचार्य शैलेन्द्र पाराशर, पं वासुदेव पुरोहित, प. नारायण उपाध्याय, डा .राजेंद्रप्रकाश गुप्त, श्री नागेश गुप्त,डाॅ सन्तोष पण्ड्या, डाॅ सदानन्द त्रिपाठी, आदि उपस्थित रहे। श्री कैलाशचंद्र व्यास, श्री आदित्यनारायण व्यास, श्री शुभ्रचंद्र शुक्ल विशेष आमंत्रित थे। अपने उज्जयिनी में सनातन विश्वविद्यालय के संबंध में चर्चा की। इस अवसर पर परिषद् के वरिष्ठ सदस्य डाॅ भगवतीलाल राजपुरोहित को पद्मश्री सम्मान प्राप्ति के उपलक्ष्य में सम्मानित भी किया गया। डॉ संतोष पंड्या सचिव

Leave a reply