निगम मुख्यालय में हुआ मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, लाडली बहना योजना तथा उज्ज्वला योजना के गैस रिफिल अनुदान राशि अंतरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण
उज्जैन- मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना वर्ष 2024- 25 के प्रथम किस्त का वितरण, लाडली बहना योजना तथा उज्ज्वला योजना के गैस रिफिल अनुदान राशि का अंतरण माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी द्वारा जिला टीकमगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में किया गया जिसका सीधा प्रसारण नगर निगम मुख्यालय पंडित अटल बिहारी वाजपेई सभागृह में किया गया।
कार्यक्रम में निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव द्वारा वृद्धावस्था पेंशन योजना कल्याणी पेंशन योजना इत्यादि योजना के लाभ हितग्राहियों को वितरित किए गए।
कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, डॉ योगेश्वरी राठौर, श्री कैलाश प्रजापत, श्री जितेंद्र कुवाल, पार्षद श्रीमती लीला वर्मा, अपर आयुक्त श्री आर.एस.मंडलोई, श्री दिनेश चौरसिया, सहायक आयुक्त श्रीमती पूजा गोयल, समग्र सुरक्षा पेंशन अधिकारी श्रीमती रुचि मिश्रा, आंगनवाड़ी महिला बाल विकास की कार्यकर्ता एवं योजना के हितग्राही उपस्थित रहे।