निगम अध्यक्ष ने किया कपिला गौशाला का निरीक्षण
उज्जैन- मा. प्रधानमंत्री जी के द्वारा एक पौधा मां के नाम अभियान का आरंभ किया गया है जिसके क्रम में नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा 6 जुलाई को माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के मुख्यआतिथ्य में कपिला गौशाला में पौधारोपण कार्यक्रम किया जाना प्रस्तावित है। कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए शुक्रवार को निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव द्वारा स्वामी श्री अच्युतानंद जी महाराज की उपस्थिति में निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा कपिला गौशाला का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव द्वारा निगम अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शनिवार को आयोजित होने वाला कार्यक्रम मा. मुख्यमंत्री जी की उपस्थिति में सम्पन्न होना है कार्यक्रम से सम्बंधित समस्त व्यवस्थाएं समय पूर्व की जाना सुनिश्चित
इस अवसर पर उपायुक्त श्री मनोज मौर्य, श्रीमती कृतिका भीमावद, सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।