top header advertisement
Home - उज्जैन << मशीन की बैटरी खराब होने के कारण मितांश को सुनने में हो रही थी तकलीफ पिता ने जनसुनवाई में दिया आवेदन कलेक्टर द्वारा सहायता उपलब्ध कराई गई

मशीन की बैटरी खराब होने के कारण मितांश को सुनने में हो रही थी तकलीफ पिता ने जनसुनवाई में दिया आवेदन कलेक्टर द्वारा सहायता उपलब्ध कराई गई


उज्जैन- शहर की बजरंग कॉलोनी में रहने वाले छह वर्षीय मितांश को बचपन से सुनने
में समस्या होती थी। मितांश के पिता बसंत शर्मा बीपीएल श्रेणी में आते हैं। पूर्व में बच्चे का कॉक्लियर
इम्प्लांट करवाया गया था। कुछ दिन पहले बच्चे के कान की मशीन की बैटरी गिरकर खराब हो गई थी।
इस वजह से मितांश को सुनने में बहुत परेशानी आ रही थी। नई बैटरी की कीमत काफी ज्यादा थी, जिसे
क्रय कर पाना मितांश के पिता के लिये दुष्कर था। उन्होंने जनसुनवाई में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के
समक्ष आवेदन दिया। कलेक्टर द्वारा तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए मितांश के कान की मशीन के
लिये बैटरी उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये। इस पर तत्काल बैटरी ऑर्डर पर दिल्ली से मंगवाई
गई। बैटरी क्रय करने के लिये राशि रेडक्रॉस से उपलब्ध करवाई गई। अब मितांश पहले की तरह सुन सकता
है। उसका परिवार इससे अत्यन्त प्रसन्न है तथा वे कलेक्टर को इसके लिये धन्यवाद देते हैं।

Leave a reply