ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में आवेदन-पत्र 8 जुलाई तक आमंत्रित
उज्जैन- अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित संभाग स्तरीय ज्ञानोदय
आवासीय विद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 11वी में 70 सीटें जीव विज्ञान, गणित और
वाणिज्य संकाय के लिये बालक-बालिकाओं से आवेदन-पत्र आमंत्रित किये गये हैं। आवेदन-पत्र 8 जुलाई तक
उक्त संस्था में जमा करा सकते हैं। संस्था में 90 प्रतिशत स्थान अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों के लिये
आरक्षित है। शेष 10 प्रतिशत स्थान अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, सामान्य वर्ग के बीपीएल कार्डधारकों
के लिये है। प्रवेश के लिये छात्र-छात्राओं को पिछली कक्षा में प्रथम श्रेणी या ‘बी’ ग्रेड में उत्तीर्ण होना
अनिवार्य है। कक्षा 11वी हेतु प्रवेश की प्रक्रिया पूर्व कक्षा के प्राप्तांकों की मैरिट के आधार पर चयन सूची
जारी की जायेगी। इस आशय की जानकारी संस्था के प्राचार्य द्वारा दी गई।