विजयवर्गीय बोले-हनुमान जी ने दी पेड़ लगाने की प्रेरणा
इंदौर में शनिवार को 51 लाख पौधे लगाने के महाअभियान की शुरुआत हुई। इसे लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इसकी प्रेरणा उन्हें हनुमान जी ने ही दी है। विजयवर्गीय के मुताबिक उन्हें हनुमान जी ने कहा कि एक करोड़ पेड़ ज्यादा हो जाएंगे, इसलिए 51 हजार पेड़ लगाने का संकल्प लिया।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- 'हमने संकल्प लिया कि इस शहर का टेम्प्रेचर कम से कम 5 डिग्री कम करेंगे और हर साल 51 लाख पेड़ लगाएंगे। मुझे कहते हुए गर्व है कि मैंने यहीं संकल्प लिया। हनुमान जी के सामने। मैंने कहा हनुमान जी 1 करोड़ पेड़ लगाए तो उन्होंने बोला मन ही मन में.. कि ज्यादा हो जाएंगे जरा.. तो फिर मैंने 51 लाख का संकल्प लिया। पता नहीं कहां से हनुमान जी ने प्रेरणा दी।'
इंदौर में शनिवार को पितृ पर्वत पर 'एक पेड़ मां के नाम' से आयोजित कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ ही डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल समेत बड़ी संख्या में साधु-संत मौजूद रहे।