top header advertisement
Home - उज्जैन << विद्यार्थियों ने पौधे रोपकर देखभाल की जिम्मेदारी ली

विद्यार्थियों ने पौधे रोपकर देखभाल की जिम्मेदारी ली


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तावित एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत शनिवार को शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी विद्यालय में विद्यार्थियों की सहभागिता से पौधा रोपण किया गया। विद्यार्थियों ने पौधा लगाने के बाद पौधे की देखभाल करने का संकल्प भी लिया। वहीं पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाए गए।

एक जुलाई से 15 जुलाई तक एक पेड़ मां के नाम अभियान को युद्ध स्तर पर संचालित किया जा रहा है। एक पखवाड़े तक चलने वाले इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। शनिवार से यह अभियान प्रदेश में प्रारंभ हो चुका है। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय माधवनगर में शनिवार को दोपहर में विद्यार्थियों ने परिसर में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधा रोपण किया। विद्यार्थियों ने पौधा लगाने के बाद सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाए।

बच्चों ने प्रतिदिन पौधों की देखभाल करने की जिम्मेदारी भी ली। अभियान के तहत विद्यालय के ईको क्लब, बायोडायवर्सिटी क्लब, एनसीसी आर्टरी बैटरी, एनसीसी नेवल, राष्ट्रीय सेवा योजना, स्काउट, वाणिज्य क्लब, भूगोल क्लब और रेड क्रॉस के विद्यार्थियों के सहयोग से संस्था प्रांगण में पौधा रोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान विद्यालय की प्राचार्या डॉ. विभा शर्मा, डॉ. राधेश्याम वर्मा, राजेश गंधरा, शशांक शुक्ला, ऋतु शर्मा, अजय श्रीवास्तव, सुनील चावंड, शैफाली चतुर्वेदी, नीरंजन वेलियाजी सहित स्कूल का स्टॉफ व विद्यार्थी मौजूद थे।

Leave a reply