top header advertisement
Home - उज्जैन << सीएम कपिला गौशाला पहुंचे, कहा दूध पर बोनस मिलेगा

सीएम कपिला गौशाला पहुंचे, कहा दूध पर बोनस मिलेगा


प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शनिवार को उज्जैन पहुंचे, यहाँ सबसे पहले सीएम चिंतामन रोड स्थित सम्राट विक्रमादित्य भवन चिंतामण गणेश मार्ग में शिव परिवार मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा और विद्यालय के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. मोहन यादव,मुख्य वक्ता श्रीराम आरावकर,अखिलेश मिश्रा,विशेष अतिथि सांसद अनिल फिरोजिया, श्री 1008 महंत योगी पीर रामनाथ जी महाराज और श्री श्री 108 श्री महंत श्यामगिरी जी महाराज (राधे-राधे बाबा) में मौजूद रहे।

सीएम सबसे पहले शिव परिवार मंदिर के हवन में प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए इसके बाद उन्होंने मंदिर में जाकर पूजन कर आशीर्वाद लिया। मंच पर सीएम के स्वागत के बाद सीएम सहित सभी अतिथियों ने सरस्वती स्कूल का भूमि पूजन किया। इस दौरान सीएम ने कहा मंदिर दक्षिण शैली में बना है और उज्जैन में बाबा महाकाल का मुख भी दक्षिण दिशा में है साथ ही में खुद भी दक्षिण विधान सभा से जीतकर आया हु। सीएम ने मंच से उज्जैन के विकास की बात की कहा की उज्जैन चिंतामन मंदिर मार्ग फॉर लेन होगा, वन्दे मेट्रो ट्रेन शुरू होगी जो देवास इंदौर उज्जैन पीथमपुर के लिए सर्किल ट्रेन बनेगी,साथ ही उज्जैन में एक रेल का बायपास बनेगा इसके लिए रेल मंत्री से बात हो गई है इससे चिंतामन से आने वाली गाडी पुराने उज्जैन रेलवे स्टेशन पर आने के बजाये सीधे नागदा जा सकेगी। इसी तरह नागदा में भी बायपास ट्रेक बनेगा जिससे दिल्ली से आने वाली ट्रेन सीधे उज्जैन आ सकेगी, सीएम ने कहा कि उज्जैन के विकास के कार्यो का काम क्रम बद्ध तरीके से होगा।

कार्यक्रम के बाद सीएम ग्राम रत्नाखेड़ी स्थित कपिल गौशाला में एक पेड़ मां के नाम अभियान और गौशाला संवर्धन कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कपिला गौशाला में पौधरोपण कर संपूर्ण जिले में एक पेड़ माँ के नाम अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ यादव द्वारा कपिल गौशाला का भ्रमण कर अवलोकन किया गया। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कपिल गौशाला में गौमाता का पुष्पमाला पहनाकर और तिलक लगाकर पूजन किया और आरती उतारी। इस दौरान उन्होंने नन्हे बछड़ों को पशु चारा खिलाकर दुलार भी किया। उन्होंने गौशाला में सीएसआर से उपलब्ध आधुनिक पशु चारा मशीन सहित अन्य उपकरणों का अवलोकन किया। कपिला गौशाला के श्री अच्युतानंद जी महाराज ने गौशाला में किए गए नवाचार और गौशाला संवर्धन के मास्टर प्लान की जानकारी दी।

इसके बाद सीएम ने कहा कि गौ शाला को संतो और समाज से जोड़ेंगे , सड़क पर घूमने वाली और कम दूध देने वाले गाय के पालन के लिए कदम उठाये जा रहे है। दूध उत्पादन पर बोनस शुरू करने वाली है सरकार।

इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ यादव द्वारा विक्रमादित्य प्रशासनिक संकुल भवन के सामने नवनिर्मित संयुक्त कार्यालय भवन तहसील कोठी महल का लोकार्पण और विक्रम यूनिवर्सिटी में बजट पर परिचर्चा कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

Leave a reply