top header advertisement
Home - उज्जैन << चार्वी ने चैस चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया

चार्वी ने चैस चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया


उज्जैन। टाटा स्टील एवं टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा टाटानगर, जमशेदपुर में आयोजित चतुर्थ पैरा राष्ट्रीय चैस चैंपियनशिप में एशियन खिलाड़ी चार्वी मेहता ने अंडर 19 वर्ग में स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा बरकऱार रखा। मप्र पैरा चैस एसो. के सचिव प्रकाश बंसकर ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय में कक्षा नवीं में अध्ययनरत चार्वी मेहता चीन में आयोजित एशियाई पैरा खेलों में शतरंज के दोनों फॉर्मेट में चतुर्थ स्थान प्राप्त कर शहर एवं प्रदेश को गौरवान्वित कर चुकी है।

Leave a reply