सीए डे के उपलक्ष्य में खेला क्रिकेट मैच पौधारोपण कर लगाया रक्तदान शिविर
उज्जैन सीए डे के उपलक्ष्य में उज्जैन सीए शाखा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय समारोह का समापन पारिवारिक मिलन समारोह के साथ किया गया। इसकी शुरुआत 29 जून को एसबीआई, बीओआई, जीएसटी, इनकम टैक्स, डॉक्टर और आईसीएआई के बीच क्रिकेट मैच के आयोजन से हुई।
सीए शाखा के चेयरमैन भावेश नेरकर ने बताया कि 30 जून को सुबह विकसित भारत रन का आयोजन किया गया। तत्पश्चात विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। 1 जुलाई को सुबह शाखा में संस्थान का झंडावंदन किया गया और आईसीएआई के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का उद्बोधन सदस्यों को सुनाया गया।इसके बाद एसबीआई और जीएसटी के साथ मिलकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि 1 जुलाई को आईसीएआई की स्थापना हुई थी, इसीलिए हर साल 1 जुलाई को सीए डे मनाया जाता है। इस वर्ष स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने पर इसे आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वाइस चेयरमैन सीए आकृत जैन और वरिष्ठ सीए संजय अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा। यह जानकारी शाखा इंचार्ज हसन चोबारावाला ने दी।