संभागीय उड़न दस्ते द्वारा स्कूली बसों की चेकिंग कि गई, और जुर्माना वसूला गया
उज्जैन- संभागीय उड़न दस्ते द्वारा स्कूली बसों की चेकिंग कि गई। उड़न दस्ते के इंचार्ज द्वारा जानकारी दी गई कि कई बसों में इमरजेंसी गेट के पास सीटें लगी हुई मिली। इमरजेंसी गेट के पास से सीट को हटवाया गया। लगभग 30 से अधिक बसों को चेक किया गया। बसों में विभिन्न प्रकार की लापरवाही सामने आने पर जुर्माना वसूला गया।