महाकाल मंदिर के सामने होटल के अवैध निर्माण को तोडा:शिव सागर nx होटल के चौथे फ्लोर पर हुई कार्रवाई
उज्जैन नगर निगम ने शनिवार सुबह से महाकाल मंदिर के सामने स्थित शिव सागर nx होटल में कार्रवाई की। नगर निगम की टीम ने होटल के चौथी मंजिल पर बने अवैध निर्माण को तोड़ दिया। इस दौरान सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने पुरे होटल को खाली करा लिया था।
नगर पालिका निगम उज्जैन के अंतर्गत जोन क्र 3 के द्वारा महाकाल थाना क्षेत्र के पास संचालित मोहन वासवानी की होटल शिवसागर एन एक्स के चौथा फ्लोर पर अवैध निर्माण को नगर निगम की रिमूवल गैंग एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त कार्रवाई के अंतर्गत अतिक्रमण को हटाया गया इस मौके पर एस डी एम अर्थ जैन, उपायुक्त कृतिका भीमावद , निगम के अधिकारी उपस्थित रहे। टीम ने अल सुबह कार्रवाई शुरू की, नगर निगम की उपायुक्त कृतिका भीमावद ने बताया कि चौथे फ्लोर पर अवैध निर्माण करते हुए कमरे वाशरूम सहित अन्य निर्माण कर लिया गया था , पहले इन्हे नोटिस दिया गया था लेकिन जब इन्होने नहीं हटाया तो तो आज निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है , भीमावद ने ये भी कहा कि जल्द ही महाकाल मंदिर के आसपास की अन्य होटलों के अवैध निर्माण पर भी कार्रवाई की जाएगी।