उज्जैन,ओम्कारेश्वर में बाहर की कंपनिया ऑनलाइन पूजन करवा रही:एमपी, यूपी, महाराष्ट्र से लोग घर बैठे पूजन का लाभ ले रहे है,पूजन का वीडियो रिकॉर्ड व्हट्सएप पर मिल रहा है
महाकाल लोक बनने के बाद उज्जैन में देश विदेश से आने वाले भक्तों की संख्या दोगुनी से भी अधिक हो गई है। बीते दो वर्षो में बाबा महाकाल के मंदिर में आने वाले भक्तो के साथ साथ मंगलनाथ, काल भैरव, नवग्रह शनि मंदिर,गढ़कालिका, सांदीपनि आश्रम और मंगलनाथ मंदिर में भी भक्तों की संख्या में इजाफा हुआ है। लेकिन जो भक्त अब उज्जैन नहीं पहुंच पा रहे है उनके लिए देश की कई कम्पनियो ने एप और वेब साईट बनाकर अब घर बैठे ऑनलाइन पूजन की व्यवस्था करवाई है। ये पूजन उज्जैन सहित देश के अधिकाँश बड़े मंदिरो में कराए जा रहे है। ख़ास बात ये की इन एप और वेब साईट से बड़ी संख्या भक्त लोग घर बैठे पूजन कर लाभ कमा रहे है।
उज्जैन में भी कई कंपनिया इस तरह से लाइव ऑनलाइन पूजन की व्यवस्था कर रही है और घर बैठे लोगो से पूजन करावा रही है। इससे कई लोगों को रोजगार भी मिला है। उज्जैन में बेंगलोर की श्रीमंदिर नामक कंपनी ने उज्जैन में पूजन की ऑनलाइन रिकॉर्डिंग और लाइव फीड के लिए युवक को हायर किया हुआ है।इसके साथ ही वामा देव दर्शन,पूजन एस्ट्रो उत्सव सहित देश की अन्य कम्पनिया भी अब उज्जैन और ओम्कारेश्वर के साथ साथ उत्तर प्रदेश के भी अलग अलग मंदिरो में पूजन करवा रही है।
कई बड़े मंदिरो में ऑनलाइन पूजन -
उज्जैन में नवग्रह शनि मंदिर,विक्रांत भैरव,बगला मुखी,गढ़कालिका,ओम्कारेश्वर,अंजनी पुत्र हनुमान नीलगंगा,बड़ा गणेश,मंगलनाथ मंदिर के साथ साथ उत्तर प्रदेश के हनुमान गड़ी अयोध्या,बटुक भैरव मंदिर काशी उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र के माँ लक्ष्मी मंदिर कोल्हापुर में भी लाइव पूजन की व्यवस्था कंपनियों ने की है। श्री मंदिर ने एक व्यक्ति के पूजन के लिए 851 रुपए, दो व्यक्ति के पूजन के लिए, 1251 रुपए, पारिवारिक पूजन के लिए 2001 रुपए, सयुंक्त परिवार पूजन के लिए 3001 रुपए पूजन करवाने की व्यवस्था की है।
लाइव फीड रिकॉर्डिंग और प्रसाद भेजा जाता है-
पुजन मे बैठने वाले व्यक्तियों के हिसाब से कैमरे का सेटअप किया जाता है जिसमे दो लोगो से ज्यादा बैठने पर दो कैमरे का सेटअप होता है। लाइव फीड और पूजन का रिकॉर्डिंग के साथ साथ पूजन के बाद का प्रसाद भी भक्तों को भेजा जाता है। हालांकि ये सब पूजन के ली गयी राशि में ही होता है। वीडियो रिकॉर्ड और प्रसाद का का अलग से चार्ज नहीं लगता है। पूजा में संकल्प के दौरान श्रद्धालु का नाम गोत्र का नाम लिया जाता है। पूजन का वीडियो वाट्सएप पर दिया जाता है। साथ ही पूजन के अंत में मिठाई,पुष्प सूखे मेवे का प्रसाद भी कम्पनी दे रही है। उज्जैन में अलग अलग कम्पनी महीने में 15 से 50 भक्तों की ऑनलाइन पूजन की बुकिंग कर रही है।
भात पूजन नवग्रह पूजन शत्रु नाशक पूजन भी करवाते है-
नवग्रह शनि मंदिर के पुजारी राकेश बैरागी ने बताया कि आजकल ऑनलाइन का जमाना है तो उज्जैन के अधिकांश बड़े मंदिर में एप से पूजन करवाई जा रहे है , जो श्रद्धालु नहीं आ पाते है वे घर बैठे श्री मंदिर, उत्सव, वामा जैसी कम्पनीयो से सम्पर्क करके ऑनलाइन पूजन करवाते है। उज्जैन में नवग्रह का पूजन शनि मंदिर पर, भात पूजन मंगलनाथ पर कोर्ट कचहरी और शत्रु नाशक पूजन बगला मुखी मंदिर पर, भगवान का शिव का पूजन ओम्कारेश्वर खंडवा, पितृ दोष से मुक्ति के लिए गंगा घाट हरिद्वार, बुरी शक्ति बाधाओं से मुक्ति के लिए बटुक भैरव काशी में पूजन सम्पन्न करवाया जा रहा है।
2022 के बाद से उज्जैन में धार्मिक पर्यटन में चार गुना वर्द्धि हुई है। पीएम मोदी के द्वारा महाकाल लोक के लोकार्पण के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु उज्जैन के अलग अलग मंदिर पहुंच रहे है। उज्जैन के मंगलनाथ मंदिर में मंगल गृह दोष निवारण पूजन, शनि मंदिर में नवगृह पूजन और शहर के कई मंदिरो के तंत्र क्रिया का पूजन भी किया जाता है। इन सभी पूजन को करवाने के लिए कुछ श्रद्धालु उज्जैन पहुंच जाते है। लेकिन जो भक्त उज्जैन नहीं आ पाते उन लोगों ने की सुविधा के लिए सबसे पहले शहर के पंडितो ने सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी शुरुआत की थी। इसके बाद अब देश भर की कई कम्पनियो ने ऑनलाइन पूजन की शुरुआत कर दी है।
फिलहाल बेंगलोर की श्रीमंदिर नामक कम्पनी अपने एप और वेबसाइट से उज्जैन काशी गोरखपुर ओम्कारेश्वर पूरी अयोध्या कोल्हापुर मथुरा, वृंदावन, प्रयागराज सहित देश के कई मंदिरो में ऑनलाइन पूजन करवा रहे है। इसके साथ ही उज्जैन का पंडित जी एप और वामा एप भी इस तरह का पूजन करवा रहे है।