top header advertisement
Home - उज्जैन << ग्रामीणों ने लहसुन चुराते बदमाश को पकड़ा:बिरलाग्राम पुलिस को सौंपा, तीन चोर भागे; पिपलौदा गांव का मामला

ग्रामीणों ने लहसुन चुराते बदमाश को पकड़ा:बिरलाग्राम पुलिस को सौंपा, तीन चोर भागे; पिपलौदा गांव का मामला


गुरुवार सुबह ग्राम पिपलौदा के ग्रामीणों ने एक लहसुन चोर को पकड़ा है। सूचना मिलने पर बिरलाग्राम पुलिस चोर को लहसुन के दो बोरे सहित पकड़ कर थाने लाई है। पुलिस ने ग्रामीणों की शिकायत पर मामला जांच में लिया है।

नागदा से करीब 20 किमी दूर ग्राम पिपलौदा निवासी किसान वकीलनाथ ने बताया कि सुबह 5 बजे उठा तो दो तीन लोगों के बात करने की आवाज आ रही थी। मैं अपने कुत्ते के साथ घर से बाहर आया देखा कि चार लोग दो बाइक पर लहसुन के बोर लेकर खड़े हैं।

मुझे देख वो बोले की ये दो कट्टे रखे हैं। ध्यान रखना हम निंबोदिया रखकर वापस आते हैं। जब मैंने लहसुन के कट्टे देखे तो लहसुन बिखरा हुआ था तो मैंने चौकीदार को बुलाया।

चौकीदार मोहनलाल ने बताया कि मैंने जैसे ही उनसे कहा क्यों रे? इतना सुनते ही वो भागे उनके पीछे-पीछे हमने भी गाड़ी भगाई और हताई पालकी जाकर पकड़ा उनको। एक चोर के पकड़ाने के बाद वो भाग ना जाए इसलिए मौजूद ग्रामीणों ने उसे पेड़ से बांध दिया।

सूचना मिलने पर बिरलाग्राम पुलिस मौक़े पर पहुंची दो बोर लहसुन के साथ चोर को थाने लाए। इसी दौरान ग्राम नायन का किसान धर्मेंद्र अपनी 12 बोरी लहसुन चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा तो उसने अपने बोरे पहचान लिए। इसी प्रकार जलवाल के किसान भी पांच बोरी लहसुन चोरी की शिकायत करने थाने पहुंचा।

Leave a reply