नागदा-रतलाम-नागदा पैसेंजर 7 जुलाई को निरस्त:रेलवे ने लिया ब्लॉक, ट्रेनों की गति बढ़ाने के लिए चल रहा कार्य
पश्चिम रेलवे रतलाम के नागदा-गोधरा खंड को 160 किमी प्रति घंटा ट्रेन चलाने की तैयारी की जा रही है। इस कारण इस खंड के विभिन्न स्टेशनों के बीच कार्य किए जा रहे हैं।
इसी के तहत रतलाम-नागदा खंड में खाचरोद-रुनखेड़ा स्टेशन के बीच कर्व संख्या 126 अप का री-अलाइनमेंट का कार्य किया जा रहा है। कार्य को लेकर 7 जुलाई रेलवे द्वारा ब्लॉक लिया जाएगा। ब्लॉक के कारण नागदा रतलाम के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 09546/09545 नागदा-रतलाम-नागदा पैसेंजर निस्त रहेगी।