नागदा कॉलेज को मिली नैक से B रैंक:फंड मिलने का रास्ता खुला, स्टूडेंट्स के लिए बढ़ेंगी सुविधाएं
शासकीय महाविद्यालय ( विवेकानंद महाविद्यालय) को नैक मूल्यांकन द्वारा बी ग्रेड दी गई है। पिछले दिनों नैक की टिम ने महाविद्यालय आकर जांच की थी।
किसी भी विश्वविद्यालय संस्थान को नैक में आवेदन के लिए आवश्यक शर्तें पूर्ण करना होती हैं। महाविद्यालय यूजीसी मान्यता प्राप्त होना चाहिए। संस्थानों को ग्रेड और मान्यता उनकी टीचिंग-लर्निंग एंड इवैल्यूएशन, सर्कुलर एस्पेक्ट, इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड लर्निंग रिसॉर्सेज, गर्वनेंस, लीडरशिप एंड मैनेजमेंट के आधार पर जांचा जाता है।
मूल्यांकन के बाद मिली ग्रेड पर ख़ुशी जताते हुए प्राचार्य डा भास्कर रेड्डी ने बताया कि 27 एवं 28 जून को बैंगलोर से नैक की टीम आई थी। टीम के दिल्ली , कलकत्ता और मुंबई के तीन विशेषज्ञों ने सात बिंदुओं को प्रमाणों के आधार पर महाविद्यालय का मूल्यांकन किया।
पिछले पांच वर्षों के महाविद्यालय के प्रजेंटेशन के डाटा की की जांच कर मूल्यांकन किया। पिछले चालीस वर्षों में हम पहली बार नैक के लिए क्वालीफाई हुए। महाविद्यालय को 2.3 सीजीपीए के आधार पर बी ग्रेड मिला है। इस मूल्यांकन के बाद मिले प्रमाणपत्र को उच्चशिक्षा विभाग भोपाल भेजा जाएगा।
वहां नैक की राष्ट्रीय टीम रहती है और वो ग्रेड के आधार फंड उपलब्ध करवाते हैं, जो करोड़ों में होता है। इस फंड का उपयोग प्रयोगशाला में आधुनिक उपकरण लेने और विद्यार्थियों के लिए सुविधा बढ़ाने में किया जाएगा।सुविधाएं मिलेंगी तो विद्यार्थी रतलाम उज्जैन अन्य महाविद्यालय के बजाए यही पढ़ना चाहेंगे।