देवास रोड पर आज तीन घंटे बंद रहेगी बिजली
उज्जैन | देवास रोड की कॉलोनियों में शनिवार को तीन घंटे बिजली बंद रहेगी। बिजली कंपनी के पूर्व शहर संभाग की ओर से जारी शेड्यूल के तहत विद्युत लाइन का मेंटेनेंस किया जाएगा। इसके चलते अभिलाषा कॉलोनी, आदिनाथ कॉलोनी, आरके क्लब, नाकोड़ा हिल्स, प्रेमनगर व आसपास की कॉलोनियों में सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। बिजली कंपनी के सहायक यंत्री सुरेश यादव ने बताया बारिश में बिजली सप्लाई प्रभावित न हो, इसके लिए विद्युत लाइन में मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। इस दौरान देवास रोड की कॉलोनियों के अलावा शोरूम आदि की बिजली बंद रहेगी।