top header advertisement
Home - उज्जैन << फोरलेन टू फोरलेन कनेक्ट होगा:एयर स्ट्रीप को एयरपोर्ट बनाने का प्लान तैयार

फोरलेन टू फोरलेन कनेक्ट होगा:एयर स्ट्रीप को एयरपोर्ट बनाने का प्लान तैयार


उज्जैन में एयर स्ट्रीप हवाई पट्टी को एयरपोर्ट बनाए जाने का प्लान तैयार हो गया है। इसके तहत करीब 345 एकड़ जमीन पर यह एयरपोर्ट बनाया जाएगा। उड्डयन विभाग ने एयर स्ट्रीप की उपलब्ध करीब 95 एकड़ जमीन के अलावा करीब 250 एकड़ जमीन की आवश्यकता जताई है। राज्य सरकार की ओर से स्वीकृति के लिए प्रस्ताव को केंद्र सरकार को भेज दिया है। जमीन की उपलब्धता और केंद्र से स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर लगाया जाकर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इसके लिए उड्डयन विभाग ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) से एयर स्ट्रीप की जमीन से लेकर उपलब्ध संसाधनों की जानकारियां पूर्व में ली थी।

देवास रोड पर दताना-मताना हवाई पट्टी को इंदौर-भोपाल में स्थित एयरपोर्ट की तर्ज पर ही एयरपोर्ट बनाया जाएगा, जो कि दो चरणों में होगा। पहले चरण में 72 सीटर तो दूसरे चरण में 180 बैठक क्षमता के विमानों के उड़ान भरने और लैंडिंग के लिए कार्य होगा। एयर स्ट्रीप के एयरपोर्ट में बदले जाने के बाद यहां बड़े विमान उतर सकेंगे और नाइट लैंडिंग की सुविधा शुरू हो जाएगी। सिंहस्थ-2028 के पहले कार्य पूर्ण किया जाकर संचालन शुरू किया जा सकेगा। इससे वीआईपी और वीवीआईपी श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो सकेगा और उज्जैन की आर्थिक ग्रोथ होगी।

यहां एटीआर-72 सीटर विमान उड़ान भर सकेंगे और उतर सकेंगे। इसमें पांच हेलिकॉप्टर रखे जा सकेंगे। दूसरे चरण में करीब 180 बैठक क्षमता के विमानों की लैंडिंग शुरू की जा सकेगी। नाइट लैंडिंग भी होगी।

अभी 1007 मीटर लंबा रनवे: वर्तमान में 1077 मीटर लंबा व 23 मीटर चौड़ा रनवे है। पूरा क्षेत्र करीब 95 एकड़ का है, जिस पर हवाई पट्टी बनी है। इसे एयरपोर्ट में बदलने के लिए 250 एकड़ जमीन की अतिरिक्त आवश्यकता होगी। इसके उपलब्ध होने पर एयर स्ट्रीप को एयरपोर्ट में बदला जा सकेगा। पूर्व में केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय की ओर से एयरपोर्ट के लिए करीब 300 करोड़ रुपए दिए जाने की घोषणा हो चुकी है।

^देवास रोड की एयर स्ट्रीप को एयरपोर्ट में बदले जाने का प्लान बनाकर केंद्र को भेज दिया है। इसके लिए करीब 250 एकड़ अतिरिक्त जमीन की आवश्यकता होगी। स्वीकृति मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी। चंद्रमोली शुक्ला, आयुक्त, राज्य विमानन विभाग

Leave a reply