top header advertisement
Home - उज्जैन << माधव महाविद्यालय में इस सत्र से शुरू हो रहे नए पाठ्यक्रम, बस सुविधा भी

माधव महाविद्यालय में इस सत्र से शुरू हो रहे नए पाठ्यक्रम, बस सुविधा भी


उज्जैन | माधव कॉलेज को उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस के रूप में चयनित किया है। अब यहां कला ,ललित कला, वाणिज्य के साथ विज्ञान, कृषि और शिक्षा का अध्यापन भी होगा। प्राचार्य डॉ. अल्पना उपाध्याय ने बताया कि नए शिक्षा सत्र में वाणिज्य संकाय के अंतर्गत बीकॉम विद लॉजिस्टिक्स पाठ्यक्रम भी शुरू हो रहा है, जिसमें पढ़ने वाले विद्यार्थी को 12 से 25 हजार रुपए तक छात्रवृत्ति प्राप्त होगी। पढ़ाई पूरी करने के उपरांत रोजगार की सुनिश्चितता भी रहेगी। अब विद्यार्थी नगर के चिह्नित स्थानों से कॉलेज बस से भी नि:शुल्क आ जा सकेंगे।

Leave a reply