top header advertisement
Home - उज्जैन << पारधी समाज की प्रांतीय महापंचायत उज्जैन में सम्पन्न बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के संकल्प सहित शिक्षा का स्तर बढ़ाने व कुरीतियों को समाप्त करने का हुआ निर्णय

पारधी समाज की प्रांतीय महापंचायत उज्जैन में सम्पन्न बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के संकल्प सहित शिक्षा का स्तर बढ़ाने व कुरीतियों को समाप्त करने का हुआ निर्णय


उज्जैन- पारधी पंचायत सेवा संस्थान, भोपाल के प्रांतीय अध्यक्ष अशोक पारधी की अध्यक्षता में समाज की महापंचायत ग्राम सोड़ंग, उन्हेल जिला उज्जैन पर विगत दिवस सम्पन्न हुई।
सचिव अनिल सिसौदिया के अनुसार समाज में मंदसौर, उज्जैन, रतलाम, देवास, शाजापुर, नीमच, इंदौर सहित मालवा निमाड़ व समूचे मध्यप्रदेश के कई अंचलों, जिलों से समाजजन सम्मिलित हुए।
समाज में शिक्षा का स्तर बढ़ाने व कुरीतियों को समाप्त करने एवं बेटी के विवाह की आयु न्यूनतम 21 वर्ष करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। साथ ही विभिन्न प्रकार के विवादों की स्थिति में सामाजिक स्तर पर ही शांतिपूर्ण तरीके से समाज के पंचों के माध्यम से निराकरण करने का भी निर्णय लिया गया जिससे समाजजनों को थाना या कचहरी का रूख न करना पड़े।
समाजजनों ने एक स्वर में बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओं का संकल्प भी लिया जिससे बेटियां अपने मायके सहित ससुराल में भी जाकर शिक्षा के स्तर को बढ़ाने व बच्चों को सुशिक्षित करने का कार्य कर सके।
बैठक में लक्ष्मीनारायण गुर्जर, मंशाराम, मालसिंह, अशोक, खेमसिंह, भावस्या नीमच, सिंगरालसिंह, राणावतसिंह, मंछा, गिलिन, शक्तिलाल, अनिल पटेल आदि सहित सैकड़ों समाजजन उपस्थित रहे।

Leave a reply