top header advertisement
Home - उज्जैन << जल निकासी की समस्या का प्राथमिकता से किया जाये निराकरण कोई भी पात्र योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे -सभापति श्रीमती यादव माह में दो बार जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किये जायेंगे जनसमस्याओं के निराकरण को मूर्तरूप दिया जायेगा -कलेक्टर श्री सिंह उज्जैन दक्षिण विधानसभा विजन डाक्यूमेंट के लिये जनप्रतिनिधियों ने दिये सुझाव

जल निकासी की समस्या का प्राथमिकता से किया जाये निराकरण कोई भी पात्र योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे -सभापति श्रीमती यादव माह में दो बार जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किये जायेंगे जनसमस्याओं के निराकरण को मूर्तरूप दिया जायेगा -कलेक्टर श्री सिंह उज्जैन दक्षिण विधानसभा विजन डाक्यूमेंट के लिये जनप्रतिनिधियों ने दिये सुझाव


उज्जैन- मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्देश अनुसार उज्जैन दक्षिण विधानसभा को
स्वस्थ, स्वच्छ, समृद्ध और प्रदेश की आदर्श विधानसभा बनाने के लिये तैयार किये जा रहे उज्जैन दक्षिण
विधानसभा के विजन डाक्यूमेंट को मूर्तरूप देने के लिये कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह व जनप्रतिनिधियों
की उपस्थिति में 4 जुलाई को प्रशासनिक संकुल भवन के सभागृह में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में नगर
निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव ने कहा कि कोई भी पात्र नागरिक सरकार की योजनाओं के लाभ से
वंचित न रहे, इस पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने कहा कि पानी की निकासी की समस्याओं का
प्राथमिकता से निराकरण किया जाये। इसी के साथ कारखानों और होटल्स का केमिकलयुक्त दूषित पानी
नालों के माध्यम से सीधे जलस्त्रोतों को प्रभावित न करे, इसके लिये ऐसी सभी इकाईयों में सीवेज ट्रीटमेंट
प्लांट का निरीक्षण कर उनकी क्रियाशीलता को जांचा जाये। इसी तरह उन्होंने नवीन कॉलोनियों में जल
निकासी की उत्तम व्यवस्था नगर एवं ग्राम निवेश विभाग के माध्यम से सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
बैठक में नगर निगम के वार्ड पार्षदगणों, जिला पंचायत सदस्य व जनपद सदस्यों ने भी अपने-अपने
महत्वपूर्ण सुझाव दिये।
बैठक में जनप्रतिनिधियों ने ग्रामों में सांस्कृतिक और धार्मिक गतिविधियों के प्रचार-प्रसार, प्रत्येक
ग्राम पंचायतों में कचरे की गाड़ियां, ग्रामों के सभी प्रमुख चौराहों पर लाईटिंग और ब्लॉक्स लगाये जाने,

ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत तारों का नवीनीकरण, मुख्यमंत्री खेत सड़क योजना का उचित क्रियान्वयन, सभी
ग्रामीण स्कूलों में मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने, सामान्य वर्ग के बुजुर्गों का राशन कार्ड
बनाये जाने, उज्जैन सब्जी मंडियों को हाईटेक बनाने, कॉलोनाईजर्स को नाली आदि मूलभूत अधोसंरचनाओं
पर विशेष ध्यान देने आदि बिन्दुओं पर सुझाव देकर उक्त समस्याओं का निराकरण उज्जैन दक्षिण
विधानसभा के विजन डाक्यूमेंट में शामिल करने के सुझाव दिये।

Leave a reply