top header advertisement
Home - उज्जैन << वार्ड के जन सहायता केंद्र पर किया पौधारोपण

वार्ड के जन सहायता केंद्र पर किया पौधारोपण


उज्जैन- एक पौधा मां के नाम अभियान के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 6 मोहन नगर चौराहे पर मां अंबे माता मंदिर के पास स्थित जन सहायता केंद्र पर क्षेत्रीय पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी के नेतृत्व में व वार्ड के सफाई मित्रों के आथित्य में पौधारोपण किया गया। एक पौधा मां के नाम अभियान के अंतर्गत वार्ड में 500 पौधारोपण किये जाने के अभियान की शुरुआत में वार्ड के सफाई मित्रों व क्षेत्रीय रहवासियों द्वारा बड, पीपल, नीम आदि के साथ अन्य पौधों का रोपण किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद श्री शिवेंद्र तिवारी, मोहन चौहान दीपक सैनी, रविशंकर पवार ,गिरधारी लाल मीणा, ऋषि प्रजापत, लक्ष्मण सिंह तोमर ,गोपाल परमार ,अनिल पांचाल, शैलेंद्र श्रीवास्तव, दिलीप डोडिया, राजेश रावल, रामचंद्र वर्मा, नूरुद्दीन अंसारी, सूरज मालवीय, प्रवीण वाडिया, हामिद भाई, राजेंद्र कोरट ,रफीक भाई प्रदीप बाथरी,लखन बडोदिया, राजेश मीणा,मनीष देवडा आदि उपस्थित थे।

Leave a reply