एक पौधा माँ के नाम-हर घर पौधा अभियान अंतर्गत पौधरोपण किया गया
उज्जैन- बुधवार को एमआईसी सदस्य एवं वार्ड क्रमांक 06 के पार्षद श्री शिवेंद्र तिवारी ने देश के प्रधानमंत्री मा.नरेंद्र मोदी द्वारा पर्यावरण मे संतुलन बनाये रखने हेतु 'एक पौधा माँ के नाम -हर घर पौधा' अभियान के अंतर्गत वार्ड 06 के मोहन नगर चौराहे पर माँ अम्बे माता मंदिर के पास स्थित वार्ड के जन साहयता केंद्र पर बड़ -पीपल-नीम के साथ ही अन्य पौधे सफाई मित्रों के साथ लगाए गये। इस अवसर पर वार्ड के मोहन चौहान,दीपक सैनी,रविशंकर पंवार, गिरधारीलाल मीणा,लक्ष्मण सिँह तोमर,गोपाल परमार, अनिल पांचाल,शैलेन्द्र श्रीवास्तव,दिलीप डोडिया, ऋषि प्रजापत,राजेश रावल, नुरुद्दीन अंसारी,रामचंद्र वर्मा आदि उपस्थित थे।