संतोषी माता से नृसिंह घाट मार्ग पर गंदगी से श्रद्धालुओं को आ रही परेशानी
उज्जैन | शिप्रा नदी के रामघाट और नृसिंह घाट के रास्ते श्रद्धालु महाकाल, हरसिद्धि, संतोषी माता, अगस्त्येश्वर दर्शन के लिए आते हैं, इन्हें संतोषी माता मंदिर के पास बेहद गंदगी, गली में ठेले गुमटी के अतिक्रमण, गंदे शौचालय और नारकीय बदबू से परेशान होना पड़ रहा है।
संतोषी माता, अगस्त्येश्वर महादेव में पूजन के लिए आने वाले 300 से अधिक पंडित प्रतिदिन इस नारकीय यातना से परेशान हैं। क्षेत्र के रहवासी मधुसूदन शर्मा ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और महापौर मुकेश टटवाल से आग्रह किया है कि इस गली का नाम नरक गली रख दें, ताकि लोग इसमें आना-जाना बंद कर दें। महाकाल मंदिर के पुरोहित प्रदीप शर्मा, क्षेत्र के रहवासी सतीश बामनिया, सुनील पाटिल, नलिन शर्मा एडवोकेट, हरसिद्धि मंदिर के महंत रामचंद्र गिरि, संदीप शर्मा ने बताया कि कचरा संग्रह करने वाली गाड़ियों के चालक और कर्मचारी एक-दूसरे पर कार्य डालते हैं।