निगमायुक्त ने कचरा कलेक्शन वाहन कंपनी ग्लोबल वेस्ट पर लगाया जुर्माना
नगर निगम आयुक्त द्वारा गुरुवार को वार्ड क्रमांक 3 एवं 5 में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण क्षेत्रीय पार्षद की उपस्थिति में किया गया। वार्ड क्रमांक 3 के निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद पंकज चौधरी एवं नागरिकों द्वारा अवगत करवाया कि वार्ड क्रमांक 3 में विगत 7 दिनों से ग्लोबल वेस्ट कंपनी द्वारा संचालित कचरा कलेक्शन वाहन नहीं आ रहा है, जिससे वार्ड में गंदगी पसरी रहती है। इसे तत्काल संज्ञान में लेते हुए निगम आयुक्त आशीष पाठक द्वारा ग्लोबल कंपनी पर 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाए जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान जोनल अधिकारी मनोज राजवानी, उपयंत्री मोहित मिश्रा उपस्थित रहे।