top header advertisement
Home - उज्जैन << टिटोड़ी में पांच करोड़ की शासकीय भूमि अतिक्रमण से मुक्त करवाई

टिटोड़ी में पांच करोड़ की शासकीय भूमि अतिक्रमण से मुक्त करवाई


तराना तहसील के ग्राम टिटोड़ी में पुलिस-प्रशासन के संयुक्त अमले ने शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया। इस जमीन की कीमत करीब 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है। अब यहां वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जाएगा।

ये कार्रवाई तराना के तहसीलदार रामलाल मुनिया के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने की। तराना एसडीएम राजेश बोरासी ने बताया कि 5.38 हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया है। इसका बाजार मूल्य करीब 5 करोड़ रुपए है। भूमि पर ग्राम टिटोडी के इस्माइल पिता पीर खां, नौशाद पिता इस्माइल खां एवं अकरम पिता इस्माइल खां द्वारा अतिक्रमण किया गया था। उक्त भूमि से अतिक्रमण हटवाकर शासन की भूमि होने के बोर्ड लगाए गए हैं। भूमि पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जाएगा, इसके लिए गड्ढे भी खुदवाए गए हैं।

Leave a reply