अखंड हिंदू सेना ने अतिक्रमण हटाने दिया ज्ञापन
महिदपुर | अखंड हिंदू सेना ने अतिक्रमण हटाने एसडीएम और सीएमओ को ज्ञापन सौंपा। एसडीएम अजय हिंगे को नगर में हो रहे अवैध अतिक्रमण के विषय में ज्ञापन सौंप कर बताया िक नगर में कुछ वर्ग विशेष के द्वारा और कुछ नगर पालिका के पार्षद, उनके रिश्तेदारों द्वारा नगर की प्रमुख जगहों पर अतिक्रमण कर कब्जा किया हुआ है। इसको लेकर नगर में कई प्रकार की समस्या होती है। अखंड हिंदू सेना प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज प्रजापत ने ज्ञापन के माध्यम से अधिकारियों से निवेदन भी किया है कि इन अतिक्रमण को तुरंत हटवाया जाए। इस संबंध में नपा सीएमओ को भी ज्ञापन दिया, जिसमें आग्रह किया कि नगर पालिका की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करवाया जाए। साथ ही नगर में बिना अनुमति, बिना लाइसेंस के अवैध गुमटियां चल रही है, जिस पर मांस, मछली, मटन का विक्रय खुले आम किया जा रहा है। अखंड हिंदू सेना ने उचित कार्रवाई की मांग की है।